Latest News

अंधेरी : अंधेरी में लॉकडाउन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले बार और पब पर रविवार को छापेमारी कर पुलिस ने 196 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें 171 महिला-पुरुष ग्राहक शामिल हैं। पुलिस ने 19 कर्मचारियों सहित बार और पब मालिकों को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। महाराष्ट्र सरकार कोरोना को लेकर लगाए गए प्रतिबंधों में अब धीरे-धीरे ढील दे रही है। इसके तहत उसने पांच अक्टूबर से 50 फीसद बैठने की क्षमता के साथ बार और पब के संचालन की अनुमति दी है। लेकिन दोनों स्थानों पर नियमों की अनदेखी कर संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि नियमों की अनदेखी करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

इससे पहले नवंबर, 2019 में मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने मलाड के एक बार (Bar) पर छापा मारा है। इसके साथ ही पुलिस की टीम ने 10 बार डांसरों को छुड़ाया है। बार से पुलिस ने 93 हजार 930 रुपये कैश भी जब्त किया है। इस ऑपरेशन के दौरान एंटी नारकोटिक्स सेल ने बार के ग्राहकों और कर्मचारियों सहित 22 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए एंटी-नारकोटिक्स सेल ने मलाड पूर्व के पोद्दार रोड पर लक्ष्मी नारायण शॉपिंग सेंटर में स्थित काका बार एंड रेस्तरां पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि जब टीम ने परिसर में छापा मारा उस वक्त बार में काम करने वाली लड़कियां डांस फ्लोर पर डांस कर रही थीं।

डीसीपी शिवदीप लांडे ने बताया कि बार शरारती तत्वों के लिए सुरक्षित पनाहगाह था। एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 22 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 14 ग्राहक, 5 वेटर, पर्यवेक्षक, बार का प्रबंधक और कैशियर शामिल हैं। छापेमारी के बाद दिंडोशी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा- 294, 114, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि ये कार्रवाई होटल, रेस्तरां और बार में अश्लीलता पर प्रतिबंध और महिला की गरिमा का संरक्षण अधिनियम 2016 के तहत की गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement