Latest News

मुंबई : माेबाइल एसेसरीज औैर इलेक्ट्राॅनिक्स के देश के सबसे बड़े मार्केट मुंबई की सिटी सेंटर में पिछले दिनाें लगी भीषण आग से हुए नुकसान का असर अजमेर तक है। जिले के प्रमुख व्यापारी मुंबई से हर माह लाखाें का माल मंगवाते थे। किसी भी तरह की लेटेस्ट माेबाइल एसेसरीज, इलेक्ट्राॅनिक्स गैजेट्स सहित अन्य सामान दिल्ली मार्केट के वनिस्पत यहां उम्दा क्वालिटी का मिलता है।

भीषण आग लगने से मार्केट की 1200 दुकानें जलकर स्वाहा हाे गई हैं, इससे करीब 2000 कराेड़ का नुकसान हाेना बताया जा रहा है। आग लगने से गड़बड़ाई सप्लाई चैन के कारण अब फेस्टिवल सीजन के दाैरान यहां के काराेबारी मुंबई से माल नहीं मंगवा सकेंगे। इसका असर दिल्ली से मंगवाई जा रही एसेसरीज के दामाें पर पड़ेगा, दम सामान्य दिनाें की तुलना में बढ़ने का अंदेशा है।

माल की वैराएटी टूटेगी.  माेबाइल एसेसरीज के जिले के प्रमुख काराेबारी जसवंत राजानी ने कहा कि मुंबई के सिटी सेंटर में भीषण आग लगने से हुए नुकसान के कारण अजमेर के माेबाइल एसेसरीज मार्केट में माल की वैराएटी टूटेगी। वर्तमान में लेटेस्ट से लेटेस्ट माेबाइल एसेसरीज विदेशाें से समुद्री रास्ते से सीधे मुंबई पहुंचती है, फिर वहां से अजमेर आने में ज्यादा से ज्यादा एक सप्ताह का समय लगता है। यही वजह है कि हम यहां के लाेगाें काे लेटेस्ट माेबाइल एसेसरीज औैर इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स दे पाते हैं। लेकिन अब मुंबई सिटी सेंटर में हुई भारी क्षति के कारण यहां के मार्केट पर व्यापक असर है।

दिल्ली बाजार में रेट बढ़ेगी. राजानी ने बताया कि मुंबई सिटी सेंटर से सप्लाई चैन में कुछ समय तक रूकावटें रहेंगी, इस कारण से दिल्ली मार्केट में रेट बढ़ेगी। यहां मुंबई के साथ दिल्ली बाजार से भी माेबाइल एसेसरीज औैर इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स मंगवाया जाता है। ऐसे में ये अंदेशा है कि माॅल शार्टेज के कारण दिल्ली बाजार में रेट सामान्य दिनाें की तुलना में ज्यादा हाेगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement