Latest News

मुंबई : मुंबई से सटे वसई के तुलिंज पुलिस स्टेशन में एक भूमाफिया का जन्मदिन मनाने के बाद वायरल हुए वीडियो से यह पुलिस स्टेशन विवादों में आ गया है। जानकारी के मुताबिक तुलिंज पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डीएस पाटील के केबिन में सभी पुलिस स्टाफ के साथ सचिन गाला नाम के भूमाफिया का जन्मदिन मनाया गया। बताया जाता है कि सचिन गाला के खिलाफ इसी पुलिस पुलिस स्टेशन में ही है कई धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। इसके अलावा व वसई और विरार शहर की महानगर पालिका द्वारा अवैध निर्माण को लेकर के भी एमआरटीपी का नोटिस जारी किया गया है। सचिन गाला के ऊपर आरोप है कि उसने जानवरों के चारागाह के लिए महाराष्ट्र शासन द्वारा आरक्षित जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य करवाया है। जन्मदिन मनाने की तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक समेत पूरा पुलिस महकमा उनके केबिन में मौजूद है और हर कोई भू माफिया को केक खिलाने के लिए आतुर है। इन तस्वीरों से सवाल भी खड़ा होता है कि आखिर पुलिस जनता की रक्षा के लिए बनाई गई है या फिर ऐसे भू माफियाओं के साथ सांठगांठ कर उनका पुलिस स्टेशन में ही जन्मदिन मनाने के लिए। देखना यह भी दिलचस्प होगा कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इसका संज्ञान लेकर कोई कार्रवाई करते हैं या नहीं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement