भिवंडी-कल्याण मार्ग पर यातायात जाम समस्या के निवारण हेतु, अतिक्रमण करने वाले 7 दुकानदारों के खिलाफ मामला दर्ज
भिवंडी : भिवंडी-कल्याण मार्ग पर यातायात जाम समस्या के निवारण हेतु भिवंडी पुलिस सड़क किनारे स्थित दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई कर रही है. कोन गांव पुलिस ने 7 दुकानदारों के खिलाफ अतिक्रमण का मामला दर्ज किया है, जिससे दुकानदारों में हड़कंप व्याप्त है.
गौरतलब हो कि भिवंडी-कल्याण मार्ग स्थित कोन गांव में सुबह शाम यातायात जाम लगा रहता है. हजारों लोगों को कल्याण से भिवंडी व भिवंडी से कल्याण की 10 किमी दूरी को तय किये जाने में करीब 2 घण्टे लगते हैं. यातायात जाम की वजह से लोगों को समय की बर्बादी सहित आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ती है.
यातायात जाम से लोगों को हो रही दिक्कतों के मद्देनजर भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे के निर्देश पर कोन गांव पुलिस ने मार्ग किनारे दुकानों के सामने अतिक्रमण करने वाले 7 दुकानदारों पर मामला दर्ज किया है और अतिक्रमण हटाये जाने का आदेश दिया है. यातायात सुचारू किये जाने हेतु पुलिस द्वारा अंजाम दी गई अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.