मुंबई : 14 लाख का एमडी ड्रग्स पकड़ाया, आरोपी गिरफ्तार
मुंबई : मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स तस्करों की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस ने मंगलवार को गोरेगांव (पूर्व) के दिंडोशी इलाके में छापेमारी कर 14 लाख 40 हजार रुपए का एमडी (ड्रग्स) जब्त किया है. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. क्राइम ब्रांच युनिट-10 के सहायक पुलिस निरीक्षक वाहिद पठान को गुप्त सूचना मिली कि गोरेगांव (पूर्व) के दिंडोशी इलाके में ड्रग्स की बड़ी खेप आने वाली है. संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम) मिलिंद भारंबे, पुलिस उपायुक्त अकबर पठान एवं प्रभारी निरीक्षक विनय घोरपड़े, सहायक पुलिस निरीक्षक वाहिद पठान, हनमंत दोपेड़, अफरोज खान और उप निरीक्षक प्रवीण मेंधपुर की टीम ने ट्रैप लगाकर वहां से एक संदिग्ध को पकड़ा. उसके सामानों की तलाशी ली गयी, तो उसके बैग से 480 ग्राम एमडी बरामद हुई. पुलिस ने उसे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान कुर्ला (पूर्व) के कमानी स्थित सुंदरबाग में रहने वाले नूर मोहम्मद खान (22) के रूप में हुई है. पिछले कुछ दिनों से नार्कोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) बॉलिवुड में ड्रग्स पर नकेल कस रहा है. मुंबई पुलिस के एंटी नार्कोटिक सेल ने भी विभिन्न ठिकानों पर कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने ड्रग सप्लाई में शामिल ड्रग्स तस्करों के खिलाफ भी अभियान चलाया है.