मुंबई : नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो दफ्तर में आए लोगों का पीछा करती हैं मीडिया की गाड़ियां, पुलिस बोली- सीज करेंगे
मुंबई : बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद मामले में ड्रग्स की कड़ी जुड़ी तो जांच टीम हर पहलू की पड़ताल में जुट गई। ड्रग्स मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बॉलिवुड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से शनिवार को तकरीबन साढ़े पांच घंटे पूछताछ की। उधर, एक बात गौर करने वाली यह है कि एनसीबी के दफ्तर पहुंचते वक्त हो या फिर वहां से वापस लौटते वक्त, मीडियाकर्मी लोगों की गाड़ियों का पीछा तक करते हैं। ऐसे मामलों में अब पुलिस सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रही है।
मुंबई पुलिस के डीसीपी जोन वन संग्राम सिंह निशांदर ने कहा, 'आज (शनिवार) हमने यह देखा कि मीडियावालों के कई वाहन उन लोगों का पीछा करते हैं, जिनको पूछताछ के लिए बुलाया जाता है। इन वाहनों को सीज किया जाएगा क्योंकि इस आपाधापी में मीडियाकर्मियों के साथ-साथ, जिसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है और आम लोगों की जिंदगी भी खतरे में पड़ जाती है।
इन सबके बीच यह अहम है कि शनिवार को करीब छह घंटे तक NCB के ढेरों सवालों का सामना करने के बाद दीपिका अपने घर प्रभादेवी लौट गईं। NCB ने दीपिका का बयान दर्ज कर लिया है। दीपिका अब अपनी लीगल टीम से संपर्क कर रही हैं। उधर, NCB भी दीपिका के बयान से संतुष्ट नहीं है। दीपिका ने अक्टूबर 2017 में अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से चैट की बात तो कुबूल की है, लेकिन ड्रग्स लेने, खरीदने से साफ इनकार कर दिया है।