मुंबई : पूर्व सैनिक को मिल रही है धमकी, कुछ साल पहले BJP सांसद ने समर्थकों संग किया था हमला
मुंबई : महाराष्ट्र के जलगांव जिले के जिस पूर्व सैनिक को बीजेपी सांसद उन्मेश पाटिल और उनके समर्थकों ने कुछ वर्ष पहले कथित तौर पर पीटा था, उन्हें धमकियां मिल रही हैं। गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि पुलिस से मामले की जांच करने को कहा गया है। देशमुख ने पूर्व सैनिक को मिल रही धमकियों की ट्विटर पर निंदा की और कहा कि उन्होंने जलगांव पुलिस को इस सिलसिले में जांच शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
देशमुख ने इससे पहले कहा था कि पाटिल और उनके साथियों ने पूर्व सैनिक सोनू महाजन पर 2016 में जानलेवा हमला किया था। तब पाटिल विधायक थे। राकांपा नेता देशमुख ने आरोप लगाया कि घटना के बाद पूर्व सैनिक पुलिस के पास गए थे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की क्योंकि तब (2014-2019) बीजेपी सत्ता में थी। मंत्री ने कहा कि इसके बाद महाजन बॉम्बे हाई कोर्ट गए जिसने कथित घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया। तत्कालीन बीजेपी सरकार पूर्व सैनिक महाजन को न्याय नहीं दिला पाई। देशमुख ने कहा कि जब से 2016 के इस मामले की जांच के आदेश हुए हैं तब से पूर्व सैनिक को धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पूर्व सैनिक को न्याय दिलाएगी।