Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना के कुल 11,015 नए केस सामने आए। अभी तक राज्य में कोरोना के कुल 5,02,490 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। सोमवार को 212 मरीजों की मौत हो गई। अब महाराष्ट्र में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 6,93,398 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब कुल 1,68,126 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल दो मामले सामने आए। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने बताया कि एक समय धारावी से संक्रमण के काफी मामले सामने आ रहे थे, जिससे वह ‘हॉटस्पॉट’ बन गया था। एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती में अब तक संक्रमण के कुल 2,713 मामले सामने आ चुके हैं। इससे पहले धारावी में 5 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण का एक मामला सामने आया था। अधिकारी ने कहा कि अब तक सामने आए कुल मामलों में से 2,370 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 83 मरीजों का इलाज चल रहा है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement