जल्द ही बॉलिवुड में एंट्री करने जा रही अंजना सिंह
भोजपुरी फिल्मों में अपनी शानदार ऐक्टिंग के लिए जानी जाने वाली ऐक्ट्रेस अंजना सिंह ने हाल ही में नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से खास बात की है। बातचीत के दौरान अंजना सिंह ने कई सारे मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी है। वहीं इस दौरान अंजना सिंह ने बताया कि वह जल्द ही बॉलिवुड फिल्म में एंट्री लेने वाली हैं। जी हां, अंजना सिंह ने कहा कि उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्म 'बाइस्कोप जिंदगी' लखनऊ, कानपुर और बाराबंकी में शूट हुई है। इतना ही नहीं, बातचीत के दौरान, अंजना सिंह ने यह भी बताया कि विद्या बालन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसा सिनेमा करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी शूटिंग का भी एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर किया है। अंजना सिंह ने कहा, कोरोना की वजह से फिल्म की शूटिंग के दौरान डर लगता था। फिल्म की स्टोरी लॉकडाउन पर ही आधारित है।
फिल्म को यूपी की राजधानी लखनऊ और बारबंकी में शूट किया गया है और यह जल्द ही रिलीज भी की जाएगी। इस बीच अंजना सिंह ने बताया कि वह कोरोना काल में पूरी तरह से सावधानियां बरतती हैं, और गाड़ी खुद ही चलती हैं। इसके साथ ही वह सेनिटाइजर और मास्क का भी इस्तेमाल करती हैं।