मुंबई : भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से की
मुंबई : भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की मांग राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से की है. धार्मिक स्थलों को खोलने सहित विभिन्न मांगों को लेकर मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा और विधानपरिषद में प्रतिपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया.
बीजेपी की तरफ से कहा गया कि 5 अगस्त को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का शिलान्यास करने वाले हैं. इस दिन लोग मंदिर में पूजा अर्चना कर सकें इसके लिए राज्य के सभी मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों को तुरंत खोला जाना चाहिए. इस संदर्भ में राज्यपाल ने मुख्य सचिव से फोन पर चर्चा भी की है. प्रतिनिधि मंडल की तरफ से कहा गया है गणेशोत्सव के अवसर पर कोंकण जाने वाले नोकरी पेशा लोगों को तुरंत सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
राज्यपाल से मिलने गए प्रतिनिधि मंडल में लोढ़ा और दरेकर के अलावा विधायक विजय भाई गिरकर, योगेश सागर, कालिदास कोलंबकर, सुनील राणे, मानिषा चौधरी, राहुल नार्वेकर,मिहिर कोटेचा, पराग शाह शामिल थे. राज्यपाल से सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सरकार की तरफ से बिहार पुलिस के साथ असहयोग की भी शिकायत की गयी.