बांद्रा : बर्थडे में तलवार से काटे 25 केक, बर्थडे बॉय चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुंबई: बांद्रा पुलिस ने सोमवार को एक 25 के शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने अपने बांद्रा स्तिथ बिल्डिंग की छत पर बर्थडे पार्टी का आयोजन कर करीब 30 दोस्तों को बर्थडे सेलेब्रेशन में बुलाया था, इस बात की जानकारी पुलिस को तब मिली जब उसका तलवार से 25 बर्थडे केक काटते हुए वीडियो सोशल मिडिया पर पोस्ट कर दिया गया दरअसल कोरोना के चलते मुंबई में महाराष्ट्र सरकार द्वारा सामाजिक दूरदर्शिता और लॉकडाउन मानदंडों लागू की गई है जिसका इस वीडियो में उल्लंघन दिखाई दिया है। पुलिस के मुताबिक बर्थडे मानानेवाले शख्स का नाम हारिस खान है और वीडियो सामने आने के बाद इस मामले में पुलिस ने धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश देने की अवज्ञा), 269 (जीवन के लिए खतरनाक बीमारी के संक्रमण को फैलाने में लापरवाही से काम करने की संभावना) और भारतीय दंड संहिता की धराओं के तहत रविवार रात को मामले में एफआईआर दर्ज कर ली थी जिसके बाद हरिस की शिनाख्त की गई और उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो में दिख रहे बाकि लोगो की पहचान पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस मामले में जो तलवार इस्तेमाल की गई थी उसे भी ज़प्त कर लिया है।