यूपी-बिहार से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सीट मिलना मुश्किल
उत्तर प्रदेश और बिहार से मुंबई के लिए 30 जून तक चलने वाली 11 ट्रेनों में से आठ ट्रेनें पूरी तरह से भर चुकी हैं। लॉकडाउन के दौरान अपने घर को जाने को बेताब प्रवासी मजदूरों ने अब फिर महाराष्ट्र वापस लौटना शुरू कर दिया है। मुंबई से 11 ट्रेनों के डेटा से पता चलता है कि 26 जून से 30 जून के बीच चलने वाली ट्रेनों में से आठ ट्रेनों के सभी टिकट बिक चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्यों की यात्रा करने के लिए 10 लाख प्रवासी मजदूरों ने राज्य में रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें से सात लाख ने ट्रेन से और लगभग दो लाख ने परिवहन के अन्य साधनों से यात्रा की।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंदर भाकर ने कहा कि हम एक जून से दो लाख से अधिक यात्रियों को लेकर आए हैं, जब विशेष ट्रेनें चलने लगी थीं। उन्होंने कहा कि शुरुआत में ट्रेनों की सीट 70 फीसदी भरी हुई थीं लेकिन अब कुछ ट्रेनों में लगभग 100 फीसदी सीटें भर चुकी हैं। मुंबई से उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और गुजरात समेत महाराष्ट्र के बाहर आठ स्थानों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है।