मुंबई : 52 की मौत, 1244 नए मरीज
मुंबई : मुंबई में रविवार को कोरोना संक्रमित 52 मरीजों की मौत हो गई. 1244 नये मरीज मिले हैं. 17 मई को पहली बार मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या एक दिन में 1571 पहुंची थी उसके बाद आंकड़ा एक हजार के नीचे नहीं आया है. मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 39,668 और मृतकों की संख्या 1279 पर पहुंच गई है. इसमें वे कोरोना संक्रमित किडनी मरीजों की मौत भी शामिल है जिन्हें समय पर डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है. किडनी रोगियों पर आये डायलिसिस संकट को देखते हुए बीएमसी ने सेवनहिल, नायर और जोगेश्वरी ट्रामा अस्पताल में कोरोना संक्रमित किडनी मरीजों को सुविधा प्रदान की. बीएमसी के आग्रह पर डायलिसिस को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए मुंबई नेफ्रोलॉजी ग्रुप और मुंबई आईआईटी ने डायलिसिस की नई प्रणाली विकसित की. इस प्रणाली के विकास में मुंबई के विशेषज्ञ किडनी चिकित्सक और मुंबई आईआईटी के इंजीनियरों की अथक परिश्रम से सफलता मिली है. मुंबई में कोरोना वारियर्स की ड्यूटी निभा रहे बेस्ट के 285 कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. इनमें से 150 कर्मचारी स्वास्थ्य हो चुके हैं.