मुंबई : सेनेटाइजेशन से कोरोना की रोकथाम
मुंबई : तेजी से बढ़ते कोरोना के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से शासन प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों ने भी जगह जगह कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करना शुरू कर दिया है. गोरेगांव पश्चिम के वार्ड नं.58 के भाजपा नगरसेवक संदीप पटेल के नेतृत्व में गली-गली और बिल्डिंग-बिल्डिंग कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. आधुनिक मशीनों से वार्ड के विभिन्न इलाकों की इमारतों को सेनेटाइज किया जा रहा है. इसमें एसआरए, म्हाडा, इमारतों के साथ झोपड़पट्टियों को प्रमुखता दी जा रही है.
संदीप पटेल ने बताया कि शासन प्रशासन अपने स्तर पर हर संभव कोरोना को नष्ट करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, ऐसे में हम नागरिकों का भी देश प्रदेश के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि जनहित में हम भी अपना योगदान दें. स्वयंसेवकों की टीम ने मंगलदीप इमारत, बेस्ट स्टाफ कॉलोनी, इम्पीरियल हाईट्स समेत आसपस के परिसरों में कोरोना के संभावित विषाणुओं का शमन करने के उद्देश्य से दवाएं छिड़की जा रही हैं.