मुंबई : बिहार के 1200 मजदूरों का मुफ्त रेल प्रवास
मुंबई : मजदूरों के भाड़े के खर्चे को उठाने का दावा करने वाली मुंबई कांग्रेस ने अपनी पहल से बिहार के करीब 1200 मजदूरों को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से एक ट्रेन से रवाना किया. इन सभी लोगों के भाड़े का खर्च मुंबई कांग्रेस ने उठाया है. यह जानकारी मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष एकनाथ गायकवाड़ ने दी.
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने मजदूरों को पूरी तरह से उपेक्षा की है. गायकवाड़ ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से मजदूरों को खाने के लाले पड़े हैं, लेकिन उनसे गांव जाने के लिए रेल किराया वसूला जा रहा है. यह पूरी तरह से अमानवीय है. उन्होंने कहा कि मुंबई कांग्रेस आगे भी मजदूरों की सहायता करेगी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोरात ने कहा है कि अभी तक कांग्रेस अपने खर्चे पर 27,865 मजदूरों को उनके मुलुक भेज चुकी है. उन्होंने कहा कि और 24 हजार मजदूरों को भेजने के लिए उनके प्रबंधन का काम जारी है. थोरात ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर इन सभी मजदूरों के रेल किराए का खर्च प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने उठाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किराए के अलावा मजदूरों के भोजन, मास्क और सेनीटाइजर की भी व्यवस्था की है. थोरात ने कहा कि कई मजदूरों को भेजने के लिए कांग्रेस ने बस की भी व्यवस्था की है.