Latest News

मुंबई : मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या 12  हजार के पार पहुंच गई है. औसतन मुंबई में 700 मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि कोरोना का कहर जून जुलाई में भी इसी तरह जारी रह सकता है. ऐसे में अकेले मुंबई में एक लाख लोग कोरोना  से संक्रमित हो सकते हैं.  अभी 12 हजार मरीजों में ही मुंबई में स्वास्थ्य विभाग सुविधाओं पर इतना दबाव बढ़ गया है कि वह चरमराने लगी हैं. जब मुंबई में एक लाख मरीज होंगे उस समय बीएमसी की तैयारी कैसी होगी ? यह जानना जरुरी है.  मुंबई की जनसंख्या 1 करोड़ 30 लाख है. प्रवासी मजदूरों और विदेशी नागरिकों को मिला कर मुंबई की जनसंख्या 1करोड़ 50 लाख बताई जा रही है. कोरोना की रफ्तार इसी तरह रही तो मरीजों की संख्या भी कई  गुना बढ़ जाएगी जिसका दबाव स्वास्थ्य सेवा पर पड़ना स्वभाविक है. फिलहाल अभी जितने मरीज मिल रहे हैं उसमें क्रिटिकल यानी मरणासन्न मरीजों का अनुपात 2 प्रतिशत है. कोरोना के कारण मुंबई के सभी अस्पतालों  उपलब्ध आइसोलेशन बेड की संख्या 2017 थी  जिसे बढ़ा कर 3507 किया गया है. यदि कोरोना संकट बढ़ता है तो मुंबई में आइसोलेशन बेड और क्वारंटाइन बेड की संख्या को भी तेजी से बढ़ानी पड़ेगी.
बैकअप प्लान के तहत बीएमसी 3000 अतिरिक्त आइसोलेशन बेड की संख्या बढ़ाने जा रही है. बीएमसी के जितने आइसोलेशन बेड हैं उसमें से 100 बेड को रिजर्व रखा है जो अभी उपयोग में नहीं हैं.  बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आवश्यक होने पर इस  संख्या को दोगुना किया जा सकता है. इसके अलावा बीएमसी के पेरिपेरयल यानी छोटे अस्पतालों के बिस्तरों को भी दो केटेगरी में विभाजित किया गया है . पहले केटेगरी में कस्तूरबा 125,राजावाड़ी 100,केबी भाभा कुर्ला 100, केबी भाभा बांद्रा 50, एचबीटी ट्रामा सेंटर 100 बेड मिला कर 475 बेड हैं जिसमें से 176 बेड रिक्त हैं.
दूसरी केटेगरी में 13 अस्पतालों  जिसमें आंख के अस्पताल, सूर्या मेटरनिटी अस्पताल, भगवती, मां अस्पताल आदि में 555 आइसोलेशन बेड उपलब्ध होंगे. इन अस्पतालों में 50 इंसेंटिव केयर यूनिट के साथ 685 बेड होंगे. सरकारी अस्पतालों जिसमें  रेलवे के दो अस्पताल सेंट्रल रेलवे 30 बेड और जगजीवनराम में 10 बेड हैं.  मार्च महीने में बीएमसी ने प्राइवेट अस्पतालों के 89  बेड की सूची जारी की थी जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है.जिसे बढ़ा कर 197 किया गया है.  साबू सद्दीकी 6, सैफी 1, भाटिया 10, बीजे वाडिया 20, शुश्रूषा 15, हिंदुसभा 9, एच एन हीरानंदानी 4, एसआरवी 15, और नानावटी में भी 4 बेड लिए गए हैं. इसके अलावा सेवनहिल अस्पताल में 1000 बेड की क्षमता है  क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया था जिसे कोविड 19 बेड में रुपांतरित किया गया है. सायन अस्पताल में. भी कोरोना मरीजों के लिए 250 बेड है जिसे बढ़ा कर 300 किया जा रहा है.
बीएमसी ने जोन वाइज 28  मई तक संभावित मरीजों की संख्या , उनके उपचार और क्वारंटाइन का खाका तैयार किया है जिसके अनुसार प्रत्येक जोन में सुविधाओं की उपलब्धता तथा कमियों का जिक्र है जिसमें सुधार किया जा रहा है.
जोन-1 जिसके अंतर्गत ए, बी, सी,डी और ई वार्ड आते हैं यहां संभावित मरीज 10,291 ,सीसीसी2 की वर्तमान क्षमता 1801, सीसीसी2 के लिए अतिरिक्त बढ़ाई जा रही क्षमता 8490, कमी 1091.
जोन-2 वार्ड  एफ उत्तर, एफ दक्षिण, जी उत्तर, जी दक्षिण  संभावित मरीज 14,750 , सीसीसी 2 की वर्तमान क्षमता 6205, सीसीसी2 के लिए बढ़ाई जा रही अतिरिक्त क्षमता 8545, कमी 7200.
जोन -3 वार्ड के पूर्व, एच पूर्व,  एच पश्चिम संभावित मरीज 5755 , सीसीसी2 वर्तमान क्षमता 419, सीसीसी2 के लिए बढ़ाई जा रही क्षमता 5336, कमी 1514.
जोन-4  वार्ड पी उत्तर, पी दक्षिण, के पश्चिम, संभावित मरीज 5552 , सीसीसी2 वर्तमान क्षमता 1308, सीसीसी2  बढ़ाई जा रही अतिरिक्त क्षमता 4244, कमी 552
जोन-5  वार्ड एल, एम पूर्व, एम पश्चिम संभावित मरीज 6962, सीसीसी2 वर्तमान क्षमता 891, बढ़ाई जा रही अतिरिक्त क्षमता 6071, अधिक 1173.
जोन- 6 वार्ड एन, एस संभावित मरीज 2706 सीसीसी2 वर्तमान क्षमता 960, सीसीसी2 बढ़ाई जा रही अतिरिक्त क्षमता 1746, कमी 1746.
जोन-7 वार्ड आर उत्तर, आर मध्य, आर दक्षिण संभावित मरीज 1677, सीसीसी2 वर्तमान क्षमता 540 ,सीसीसी2 बढ़ाई जा रही अतिरिक्त क्षमता 1137 कमी 1290.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement