मुंबई : टीबी कि मशीन करेगी कोरोना की पुष्टि!
मुंबई : रैपिड टेस्टिंग किट के फेल होने के बाद अब टीबी मशीन के जरिए कोरोना टेस्टिंग को मंजूरी मिल गई है.राज्य में तीन लैब को इंडियन कॉउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से टेस्टिंग के लिए अनुमति मिल गई है. कोरोना की ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग हो इस पर सरकार जोर दे रही है. टेस्टिंग करने के लिए नई-नई तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. इसी कड़ी में टीबी जांच के लिए इस्तेमाल होने वाली सीबीनैट मशीन यानी कार्ट्रिज बेस्ड न्यूक्लिक एसिड अम्प्लीफिकेशन टेस्ट को कोरोना जांच के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा.
राज्य स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे, नागपुर और कोल्हापुर में इसकी शुरुआत होगी. इस मशीन की मदद से महज एक घंटे में यह पता चल जाएगा कि व्यक्ति पॉजिटव है या निगेटिव. महाराष्ट्र हेल्थ कमिश्नर डॉ. अनुप यादव ने कहा कि इस मशीन का इस्तेमाल राज्य के उन इलाकों में किया जाएगा, जहां जांच की संख्या कम है. सीबी नैट मशीन का इस्तेमाल दूसरे देशों द्वारा भी कोरोना की जांच के लिए किया जा रहा है. इसके रिजल्ट भी सटीक है.