Latest News

 मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों के लिए शहर की झुग्गी-बस्तियां बड़ी चुनौती पेश कर रही हैं, जिनमें एक करोड़ 20 लाख की कुल आबादी वाले शहर की आधी से अधिक जनसंख्या बेहद छोटी जगहों एवं अस्वच्छ परिस्थितियों में रहती है। 'सपनों की नगरी' कहे जाने वाले इस शहर में जहां एक ओर बड़ी संख्या में अरबपति रहते हैं, वहीं, दूसरी ओर यहीं एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी-बस्ती धारावी भी है, और जोगेश्वरी ईस्ट के शिवाजी नगर में  सी करुणा पहुंच चुका है  हां कि 1 साल में मिलिंद कुलकर्णी  और यादव  अंकल  नामिक व्यक्ति के फैमिली को फौरन टाइम किया गया अब यह इलाका संवेदनशील हो चुका है जो कोरोना वायरस संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement