परिवार सहित उत्तराखंड में फंस गए हैं मनोज बाजपेयी
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में 25 मार्च से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है और सारे काम रोक दिए गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री में भी फिल्मों की शूटिंग और रिलीज रोक दी गई हैं। लॉकडाउन के बीच सारे बॉलिवुड ऐक्टर्स अपने घरों पर हैं लेकिन मनोज बाजपेयी लॉकडाउन के बीच अपने घर से दूर फंसे हुए हैं। मनोज बाजपेयी इस समय मुंबई से दूर उत्तराखंड में हैं।
जिस समय लॉकडाउन की घोषणा हुई, उस समय मनोज बाजपेयी उत्तराखंड में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इससे पहले कि वह घर वापस लौटते, मुंबई वापस आने के सारे साधन बंद हो चुके थे। इसके बाद मनोज बाजपेयी उत्तराखंड के एक दूर-दराज के ग्रामीण इलाके में फंसे हुए हैं जहां न तो टीवी है और न ही ठीक से मोबाइल नेटवर्क आता है।
मनोज बाजपेयी उत्तराखंड के जंगली इलाके में दीपक डोबरियाल के साथ शूटिंग कर रहे थे। केवल 4 दिन की शूटिंग के बाद ही लॉकडाउन की घोषणा हो गई। अब उत्तराखंड में फंसे हुए मनोज बाजपेयी और दीपक डोबरियाल को 3 हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं। हालांकि अच्छी बात यह है कि मनोज बाजपेयी के साथ उनकी पत्नी शबाना और बेटी मौजूद हैं लेकिन दीपक की फैमिली इस समय मुंबई में है।
मनोज बाजपेयी ने अपने मोबाइल से एक टेक्सट मेसेज भेजकर इस खबर को कन्फर्म भी किया है। उन्होंने अपने मेसेज में बताया है कि वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने फैन्स से भी अपना ख्याल रखने और सुरक्षित रहने की सलाह दी है। इस बीच बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दी है। ऐसे में मनोज और दीपक का हाल-फिलहाल मुंबई वापस आना मुश्किल ही लग रहा है।