नवीमुंबई : लॉकडाऊन के बीच जेएनपीटी की बड़ी उपलब्धि
नवीमुंबई : भारत के प्रमुख पत्तनों में शुमार जेएनपीटी ने वित्तीय वर्ष 2020 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 मिलियन टीयू कंटेनर प्रहस्तन का नया रिकॉर्ड बनाया है. कोविड-19 के प्रकोप और संक्रमण खतरे का सामना करते हुए जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ने लगातार दूसरे वर्ष यह सफलता हासिल की है. पिछले वर्ष 68.45 मिलियन टन की तुलना में इस साल जेएनपीटी ने कुल 70.71 मिलियन टन कंटेनर हैंडलिंग किया है जो नया रिकॉर्ड है. पत्तन के अध्यक्ष संजय सेठी ने कहा कि लगातार दूसरे वर्ष 5 मिलियन टीईयू का आंकडा पार करना हमारे प्रयासों और जेएनपीटी में हमारे द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवा की गुणवत्ता का परिणाम है . पिछले कुछ महीनों की हमारी टीम की दृढ़ता व्यापार को निर्बाध सेवा सुनिश्चित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इसके अलावा, हमारे सभी हितधारकों के समर्थन से भी जेएनपीटी को अपने प्रदर्शन की गति बनाए रखने में सहायता हुई है.