Latest News

मुंबई, महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को 25 रुपये प्रति लीटर की दर से 10 लाख लीटर दूध खरीदने का निर्णय किया। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि दूध का संग्रह चार से पांच दिनों में शुरू होगा और दो महीने तक चलेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण जारी लॉकडाउन से दुग्ध क्षेत्र को नुकसान हो रहा था और 12 लाख लीटर दूध में से लगभग 10 लाख लीटर दूध बिक नहीं पा रहा था । जो बिक भी रहा था उसकी बाजार दर 15 -17 रुपये तक पहुंच गई थी। पवार ने कहा, “राज्य सरकार दूध सहकारी समितियों के माध्यम से 25 रुपये प्रति लीटर की दर से दस लाख लीटर दूध खरीदेगी।'' इसका उपयोग दूध का पाउडर बनाने के लिए किया जाएगा जो संग्रहीत कर ऑनलाइन बेचा जाएगा। यह राज्य दुग्ध सहकारी संघ के माध्यम से लागू होगा। उन्होंने कहा कि इस पहल के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट ने कहा कि दूध उत्पादकों को इस फैसले से लाभ होगा। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement