मुंबई के जोगेश्वरी के झुग्गी झोपड़ी में कोरोना का एक संदिग्ध पाया गया में घर से बाहर ना निकले लोग
कोरोना वायरस की चपेट में देश के लगभग सभी राज्य आ गए हैं। मुंबई में जोगेश्वरी इलाके में भी कोरोना से एक पीड़ित मिला है जिस हॉस्पिटल में एडमिट किया गया l मुंबई में और एक शख्स की मौत हो गई है। 68 वर्षीय मरीज फिलीपींस का नागरिक था। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 89 हो गई है। आज 15 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र देश मे पहले नंबर पर है। वहीं, 18 मार्च को मध्य मुंबई की एक झुग्गी में 250 वर्ग फुट के घर में एक कोरोना पॉजिटिव 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत होने से हड़कंप मचा हुआ है।
मुंबई झुग्गियों में पहला मामला सामने आया है जहां एक झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले व्यक्ति ने कोरोना वायरस के कारण दम तोड़ा है। 23 हजार से ज्यादा लोग भीड़-भाड़ वाली जगह में एक वर्ग किलोमीटर से भी कम भूमि में रह रहे है जिन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।