नवी मुंबई : मंगलवार को चालू रहेगी वाशी की सब्जी मंडी
नवी मुंबई : कोरोना के साए में नवी मुंबई की एपीएमसी मंडियां 4 दिनों से बंद हैं हालांकि संचालक मंडल ने आज मंगलवार को एक दिन के लिए सब्जी मंडी को चालू रखने की घोषणा की है. कांदा बटाटा मार्केट के नवनियुक्त संचालक अशोक वालुंज ने बताया कि भाजी तरकारी ऐसे कृषि उत्पाद हैं जो जल्दी खराब होते हैं. लगातार बंद से किसानों के ऐसे उत्पाद खराब होने की दशा में हैं ऐसे में किसानों के नुकसान को देखते हुए एपीएमसी की सब्जी मंडी को चालू रखने का निर्णय लिया गया है.
आंशिक बंद के दौरान सामान्य लोगों को दुकानों पर दूध और सब्जियां उपलब्ध रहें इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है. भाजी मंडी को एक दिन के लिए चालू रखने के पीछे यह भी एक बड़ा कारण है. बता दें कि एपीएमसी की पांचों मंडियां में हर दिन हजारों वाहन और लाखों लोग आते हैं. यहां प्रतिदिन मध्यप्रदेश, कर्नाटक और दूसरे प्रांतों से कृषि उत्पाद वाहनों के जरिए आते हैं ऐसे में संक्रमण का बड़ा खतरा है.और इसी वजह से एमपीएमसी की सभी मंडियों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है.