डॉक्टर चेतन कुमार ने बताया कि निर्भया केस के आरोपियों ने चेकअप के दौरान बड़ा चौका देने वाला बयान दिया
निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस के चारों दोषियों को 20 मार्च सुबह पांच बजे तिहाड़ जेल में फांसी की सजा दी जाएगी. आरोपियों का मेडिकल परीक्षण करने वाली टीम के अहम हिस्सा रहे डॉक्टर चेतन कुमार ने बताया कि आरोपियों के बयानों के दौरान उन्होंने कबूल किया था कि उन्होंने बड़े ही शातिर अंदाज में इस गेंगरेप को अंजाम दिया था.
डॉ. चेतन ने बताया कि एक आरोपी ने कहा कि रविवार का दिन था और एक ट्रक चालक से मारपीट कर पैसे लूटने के बाद इन सभी आरोपियों ने कई तरह के नशीले प्रदाथों का सेवन किया था.उसके बाद जब निर्भया और उसका दोस्त बस में चढ़े तो इन लोगों ने उनके साथ छेड़खानी करने शुरू कर दी थी और उनका विरोध करना इन्हें इतना नागवार गुजरा था कि इन्होंने नशे की हालत में बारी-बारी से इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया.
डॉ. चेतन ने बताया कि एक आरोपी ने जब अपना प्राइवेट पार्ट पीड़िता के मुंह में डालने का प्रयास किया तो उसने काट लिया, इससे गुस्साए आरोपी ने लोहे की रोड उसके प्राइवेट पार्ट में डाल कर उसे प्रताड़ित किया था. उन्होंने कहा कि जब बेरहमी से इन लोगों ने इस अपराध को अंजाम दिया था, इन्ही के मुंह से उस कहानी को सुन कर इनका भी कई बार खून खोल उठा था.
उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व उसी साकेत मॉल से मूवी देख कर वह भी अपनी पत्नी के साथ बस में ही सवार होकर घर आए थे. अगर उनके साथ ऐसा होता तक शायद वह भी इन पांचों अपराधियों का सामना नहीं कर पाते, यही सोच कर आज भी उनकी रूह कांप जाती है.
उन्होंने कहा कि भारतीय कानून की लचरता के कारण ही कानूनी दांवपेच के जरिये इस मामले में देरी की जा रही है, लेकिन हकीकत यह है कि जो अपराध इन लोगों ने किया है उसकी सजा इन्हे जरूर मिलेगी. डॉ. चेतन बताते हैं कि उन्हीं के साथी डॉक्टरों ने निर्भया का भी इलाज किया था, जब उन लोगों से इन्होंने बात की तो उन्होंने बताया कि पुलिस हो या चिकित्सक सभी के सामने अपने आखरी वक्त में निर्भया ने इन सभी आरोपियों को कभी माफ नहीं करने की बात कही है. आखरी दम तक भी निर्भया यही कहती रही कि इन दरिंदों को कभी माफ मत करना.