Latest News

ठाणे : लगातार कार्रवाई किये जाने के बावजूद अवैध रेती उत्खनन पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पा रही है. रेती बंदर  खाड़ी परिसर में चल रहे अवैध रेती उत्खनन को लेकर मुंब्रा पुलिस थाने में राजस्व विभाग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. बड़े पैमाने पर कानूनी कार्रवाई करके रेती की खुदाई के काम में आने वाले बार्ज व सक्शन पम्प को कटर की सहायता से जल समाधि देने के बाद भी रेती माफियाओं पर असर नहीं पड़ रहा है. कार्रवाई के कुछ दिन बाद फिर से वे अपने लाव-लश्कर के साथ इस गोरखधंधे में फिर से लग जाते हैं.

मिली जानकारी के अनुसार  रेतीबंदर खाड़ी परिसर के समीप खाड़ी में सक्शन पंप लगाकर रेती उत्खनन किये जाने की जानकारी मुंब्रा मंडल राजस्व विभाग के लेखपाल धनंजय वतारी को मिली थी. जिसको लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी मिली थी कि रेतीबंदर  में प्राकृतिक वनस्पतियों  को नष्ट करके खाड़ी में सक्शन पंप लगाकर  रेती उत्खनन किया जा रहा है. छानबीन के दौरान रेती उत्खनन करने का मामला उजागर हुआ. जिसको लेकर मंडल अधिकारी वतारी की शिकायत पर  मुंब्रा पुलिस थाने में जमील शेख, मिथुन रशीद शेख, दाऊद हुसेन बुजबुल पर भा.दं.सं धारा 379, 34 व जमीन राजस्व 48 (7) के तहत मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुकर कड के निर्देश पर  मामले की जांच पीएसआई गायकवाड़  कर रहे हैं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement