Latest News

देहरादूनः  उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंपस में बीटेक छात्र पर कॉलेज के ही कुछ छात्रों ने चाकू और बेल्ट से हमला कर दिया। छात्र को जान से मारने की धमकी भी दी गई। छात्र की शिकायत पर प्रेमनगर थाने की पुलिस ने आरोपी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में उत्तरांचल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (यूआईटी) के बीटेक छात्र शहबाज खान पुत्र अब्दुल सलाम निवासी गांव रुडकली थाना भोपा, जिला मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश ने बताया कि गत 25 फरवरी को वह कॉलेज कैंपस में बैठा था। तभी वहां कुछ लड़के आए और गाली गलौच करने लगे। उनके पास चाकू, बेल्ट और कडे़ थे। अचानक ही उनमें से एक व्यक्ति ने शहबाज पर चाकू से वार किया और सभी ने मारपीट शुरू कर दी। एक ने उसके सिर पर चाकू से वार कर दिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। मारपीट देख कर शहबाज के कुछ बचाने दौड़े। दोस्तों को आता देख हमलावर छात्र फरार हो गए। इसके बाद साथी छात्रों ने शहबाज को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया। शहबाज का आरोप है कि हमलावरों ने गत 16 फरवरी को भी उसे मारा था। मारपीट में उसके सिर पर काफी चोट आई थी। तब आरोपियों ने कॉलेज के सीनियर से दबाव बनाकर समझौता करा दिया था। छात्र ने आशंका जताई कि उसे अब भी आरोपियों से जान का खतरा है। डर के कारण वह कॉलेज भी नहीं जा पा रहा है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement