गाजियाबाद : पहली क्लास की छात्रा को स्कूल ले जाते वक्त यौन शोषण करता था रिक्शावाला
गाजियाबाद : गाजियाबाद की पांडव नगर कॉलोनी में रहने वाली पहली कक्षा की एक छात्रा का रिक्शा चालक करीब एक महीने से यौन शोषण कर रहा था। आरोपी स्कूल ले जाते या लाते समय ग्रीन बेल्ट की झाड़ियों में ले जाकर वारदात को अंजाम दे रहा था। कभी-कभी फुसलाकर वह बच्ची को अपने घर भी ले जाता था। बच्ची ने अब मामले की जानकारी परिजनों को दी है। कविनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मूलरूप से पटना बिहार की रहने वाली बच्ची परिजनों के साथ पांडव नगर में रहती है। निजी स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची को स्कूल लाने ले जाने के लिए परिजनों ने एक रिक्शा हायर किया है। परिजनों ने बताया कि आरोपी रिक्शा चालक उनकी बेटी और तीन छोटे बच्चों को लेकर स्कूल जाता था।
इसी दौरान बुधवार की सुबह स्कूल के लिए तैयार होते समय बच्ची ने आरोपी के साथ जाने से मना कर दिया। कारण पूछा तो बच्ची रोने लगी और आरोपी की हरकतों के बारे में बताया। बच्ची ने बताया कि आरोपी रास्ते में छोटे बच्चों को रिक्शे में बैठा देता था और उसे ग्रीन बेल्ट में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करता था। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी भजन गाने के बहाने उसे अपने घर भी ले गया था और अश्लील हरकत की। इसके बाद बच्ची के परिजनों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मध्य प्रदेश का रहने वाला है और पीड़ित के पड़ोस में ही किराए पर रहता है।