किसान की हत्या से भड़के ग्रामीणों ने अगुवानी-महेशखूंट सड़क जाम किया
खगड़िया : खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार दियारा में किसान की गोली मारकर हत्या से भड़के उग्र ग्रामीणों ने सोमवार को अगुवानी- महेशखूंट सड़क को जाम कर दियाI उग्र ग्रामीण सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद किसान राजन यादव उर्फ राजो यादव का शव पहुंचते ही घटना मेँ संलिप्त बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे। आक्रोशित ग्रामीण पूर्व मेँ सुबोध यादव की हुई हत्या के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारी पर करवाई करने की मांग को लेकर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैंI आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया। उधर जाम में फंसे वाहन चालक रास्ता बदलकर कन्हैयाचक, जीएन बांध और मड़ैया होकर निकल रहे हैं।
इधर जाम की खबर मिलते ही गोगरी परबत्ता, पसराहा, मड़ैया आदि थाना की पुलिस पहुंचकर जाम हटाने के लिए प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उग्र ग्रामीण उच्चाधिकारियों को बुलाने की मांग पड़ अड़े हुए हैं। परबत्ता थाना क्षेत्र के लगार दियारा में हथियार से लैस बदमाशों ने दिनदहाड़े किसान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृत किसान बड़ी लगार गांव निवासी स्व. सीताराम यादव का 30 वर्षीय पुत्र राजन यादव उर्फ राजो यादव थे। घटना का कारण पूर्व दुश्मनी बतायी जा रही है। बताया जा रहा है कि राजो यादव अन्य दिनों की भांति अपने गांव बड़ी लगार से घास लाने लगार दियारा गये थे। लौटने के दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाश ने उनकी पीठ में गोली मार दी थी।