साले ने मांगी थी प्रॉपर्टी डीलर से दो करोड़ रंगदारी, चार गिरफ्तार
दिल्लीः चचेरी बहन के साथ घरेलू हिंसा से नाराज युवक ने तीन दोस्तों के साथ मिलकर जीजा को डराने के लिए गैंगस्टर के नाम पर उससे दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी और फिर उसके घर पर गोलीबारी की। इस वारदात के लिए उन्होंने द्वारका साउथ इलाके में एक व्यक्ति से कार भी लूटी। लूट की रकम से मौज-मस्ती करने के लिए सभी हिमाचल के कुल्लू चले गए। पुलिस ने घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और फोन की लोकेशन के जरिए उन्हें दबोच लिया। उनके कब्जे से कार और पिस्टल बरामद हो गया है।
जिला पुलिस उपायुक्त ऐंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश कंझावला निवासी करण सिंह (19), जतिन डबास (20), पुष्पेंद्र (21) और मंगोलपुरी निवासी शकील (19) हैं। 3 फरवरी की शाम करीब 3 बजे पुलिस को द्वारका सेक्टर 1 में निक्कू गोस्वामी से कार लूटने की सूचना मिली थी। निक्कू ने बताया कि उसे कार में अगवा कर चार बदमाशों ने 61 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिए। इसके बाद कार भी ले गए।
जांच में पुलिस को पता चला कि उसी कार में सवार कुछ बदमाशों ने पालम में प्रॉपर्टी डीलर विजय सोलंकी के घर पर गोलीबारी की है। विजय ने बताया कि कुछ देर पहले ही बदमाशों ने गैंगस्टर नंदू और गंजू के नाम पर उससे दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने घटनास्थलों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज और फोन लोकेशन की जांच कर आरोपियों की पहचान कर ली। उनके घर से पता चला कि तीन आरोपी कुल्लू गए हुए हैं। 20 फरवरी को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में करण ने बताया कि उसकी चचेरी बहन की शादी पालम गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर विजय सोलंकी से हुई थी। घरेलू हिंसा की वजह से बहन मायके में रहती है। इससे गुस्साया करण जीजा को सबक सिखाना चाहता था। उसे रुपयों की जरूरत भी थी। विजय की आर्थिक स्थिति ठीक थी। उसने दोस्तों के साथ दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की योजना बनाई। उसने यूपी के बागपत से पिस्टल का इंतजाम किया। करण ने दोस्तों के साथ 1 फरवरी को जीजा के घर की रेकी की। इस दौरान उन्हें एक वाहन की जरूरत महसूस हुई। करण व उसके दोस्तों ने 3 फरवरी को पहले कार लूटी और फिर उसी में सवार होकर विजय के घर पर गोलीबारी की। जतिन डबास को लूटी गई कार को ठिकाने लगाने का जिम्मा देकर तीनों कुल्लू चले गए।
पूछताछ में करण ने बताया कि उसकी चचेरी बहन की शादी पालम गांव निवासी प्रॉपर्टी डीलर विजय सोलंकी से हुई थी। घरेलू हिंसा की वजह से बहन मायके में रहती है। इससे गुस्साया करण जीजा को सबक सिखाना चाहता था। उसे रुपयों की जरूरत भी थी। विजय की आर्थिक स्थिति ठीक थी। उसने दोस्तों के साथ दो करोड़ रुपये रंगदारी मांगने की योजना बनाई। उसने यूपी के बागपत से पिस्टल का इंतजाम किया। करण ने दोस्तों के साथ 1 फरवरी को जीजा के घर की रेकी की। इस दौरान उन्हें एक वाहन की जरूरत महसूस हुई। करण व उसके दोस्तों ने 3 फरवरी को पहले कार लूटी और फिर उसी में सवार होकर विजय के घर पर गोलीबारी की। जतिन डबास को लूटी गई कार को ठिकाने लगाने का जिम्मा देकर तीनों कुल्लू चले गए।