मुंबई : बीजेपी सरकार का पेड़ घोटाला !
मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की सरकार लगातार देवेंद्र फडणवीस सरकार के कार्यकाल में लिए गए फैसलों की जड़ों को खोदने में लग गई है. ठाकरे सरकार ने अब फडणवीस सरकार के कार्यकाल में लगाए गए 33 करोड़ वृक्षों की जांच का फैसला लिया है. तत्कालीन वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि इस अभियान की सफलता को लिम्का बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.
उन्होंने महाराष्ट्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उन्हें इसमें कुछ गलत लगता है तो वे सेवानिवृत न्यायधीश की अध्यक्षता में समिति का गठन कर इसकी तुरंतजांच कराएं. मुनगंटीवार ने सरकार से वृक्षों के मामले में श्वेत पत्रिका भी निकालने को कहा है. उन्होंने कहा कि सत्य लोगों के सामने आना चाहिए. 33 करोड़ वृक्ष लगाने पर करीब 1 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया था, जिसको लेकर अब विवाद खड़ा हो गया है.
फिल्म एक्टर सयाजी शिंदे ने फडणवीस सरकार द्वारा 33 करोड़ वृक्ष लगाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए वन मंत्री संजय राठोड़ को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में शिंदे ने 33 करोड़ वृक्ष लगाने के दावे को गलत करार दिया है. इस शिकायत के बाद वन मंत्री ने इसके जांच के आदेश दिए हैं. शिंदे ने वृक्ष लगाने में घोटाले का संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि वृक्षों का पैसा खाने से लोगों का क्या मिलेगा. शिंदे ने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. शिंदे ने फडणवीस सरकार के समय में भी इस मुद्दे को उठाया था. जिसके लिए कथित रूप से उन्हें धमकी भी मिली थी.