कल्याण : धोखाधड़ी के मामले में 2 दशक बाद 3 नामज़द
कल्याण : दो दशक बाद धोखाधड़ी के मामले में महात्माफुले पुलिस ने 3 नामजद लोगों के अलावा राशनिंग कार्यालय के कर्मचारी व अधिकारी के ऊपर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है, जिससे राशनिंग विभाग में खलबली मच गई है. महात्मा फुले पुलिस ने परेश भूपत राय जसानी (46) की शिकायत पर अशोक जसानी, नरेंद्र जसानी, मुकेश तन्ना सहित राशनिंग विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम 38 फ 24 नामक राशन की दुकान मोहम्मद अली चौक परिसर में 1967 से भूपत रॉय जसानी चला रहे थे. भूपत रॉय जसानी की 1997 में मौत हो गई, जिसके बाद उनके रिश्तेदार नकली दस्तावेज के माध्यम से और राशनिंग अधिकारियों की मिली भगत से दुकान का लाइसेंस अपने नाम पर करवा कर चला रहे थे. जिसकी शिकायत भूपत राय के बेटे परेश ने संबंधित विभाग से की थी. गहनता से जांच करने के बाद पुलिस ने उक्त 3 लोगों के खिलाफ नामजद मामला व इस मामले में सम्िमलित राशनिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है.