Latest News

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. शुक्रवार की देर रात स्कॉर्पियो सवार बदमाश एटीएम मशीन ही उखाड़ ले गए. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना तुगलकाबाद की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे जांच में जुटी है. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि मशीन में कितना कैश था. बताया जाता है कि देर रात तुगलकाबाद इलाके के लोग जब गहरी नींद में सोए हुए थे तो बदमाशों का एक गैंग अपनी करतूतों को अंजाम देने में लगा हुआ था. बेखौफ बदमाश पूरी एटीएम मशीन ही उखाड़कर ले गए. सुबह जब लोगों की नींद खुली तो पता चला एटीएम मशीन ही गायब है.
आसपास के लोगों ने जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला 3-4 बदमाश एक स्कॉर्पियो से आए और एटीएम मशीन ही उखाड़कर चलते बने. हालांकि सीसीटीवी की तस्वीरें ज्यादा साफ नहीं हैं, लेकिन उसमें बदमाशों की पूरी करतूत जरूर दिखाई दे रही है. बदमाश इतने शातिर थे कि उन्होंने सबसे पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों को ही घुमा दिया जिससे कोई सुराग न मिले. सबसे हैरानी की बात ये है कि ये एटीएम तुगलकाबाद मेन रोड पर लगा हुआ है. इसके बावजूद बदमाशों ने बड़े ही आराम से पूरी वारदात को अंजाम दिया और किसी को कानों-कान कोई खबर तक नहीं हुई. लोगों के मुताबिक यहां कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था. एटीएम मशीन को उखाड़कर ले जाने की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी राजधानी दिल्ली में कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 12 में दुकानदार को गोली मारकर सर्राफा की दुकान में लूट की घटना के बाद अब ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 में कारोबारी के परिवार को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लूट की घटना सामने आई है. लुटेरे लाखों रुपये की नकदी, जेवरात और कीमती सामान लूटकर आराम से फरार हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद व्यापारी भूमेश कुमार के परिवार के किसी करीबी का ही हाथ होने का अंदेशा जताया है. पुलिस ने मामले को जल्द सुलझा लेने का दावा किया है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement