Latest News

मुंबई : मुंबई की लाइफलाइन कहे जाने वाले डब्‍बावालों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ऐलान किया है कि डब्‍बावालों के लिए सरकार जल्‍द ही घर बनवाएगी। इसके लिए संबंधित विभागों को निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को हुई एक बैठक में यह फैसला लिया। अजित पवार ने ट्वीट करके भी इस बारे में जानकारी दी है कि मंत्रालय में आयोजित एक बैठक में अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डब्‍बावालों को मकान उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। इस बैठक में मुंबई डब्बावाला संघ के पदाधिकारी, श्रम मंत्री और दूसरे महत्वपूर्ण अधिकारी उपस्थित थे। 

बता दें कि लगभग पांच हजार डब्बावाले मुंबई के कार्यालयों में लगभग दो लाख लंच बॉक्स हर दिन पहुंचाते हैं। डब्बावाले अपनी त्रुटिहीन वितरण प्रणाली के लिए जाने जाते हैं, जिसका अध्ययन वैश्विक प्रबंधन विशेषज्ञों द्वारा किया गया है। मुंबई डब्बावाला असोसिएशन एक 'रोटी बैंक’ भी चलाता है, जिसके माध्यम से सरकार द्वारा संचालित टाटा मेमोरियल अस्पताल, केईएम अस्पताल और वाडिया अस्पताल में इलाज कराने के लिए आए मरीजों के परिजनों को मुफ्त भोजन दिया जाता है। साल 1890 में शुरू होने के बाद से टिफिन सर्विस पर पूरा मुंबई निर्भर करता आ रहा है। डब्‍बावालों की अनोखी कार्यशैली के चलते इन्‍हें कई सम्‍मानों से भी नवाजा जा चुका है। इनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ब्रिटेन के राजघरानों को भेजे गए डब्‍बावालों के तोहफों को आज भी वहां की गैलरी में सम्मान के साथ सजाकर रखा जाता है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement