Latest News

ठाणे : यातायात नियमों को तोड़ने वाले पुलिस वालों पर कार्रवाई तेज हो गई है. शुक्रवार को ठाणे पुलिस आयुक्तालय के सामने 40 से अधिक पुलिस वालों के ई-चालान काटे गए. इस कार्रवाई से एक तरह से पुलिस वालों की दबंगई कम हुई है. सरकार की तरफ से डिजिटल व्यवहार को गति दिया जा रहा है. ठाणे शहर में यातायात पुलिस के माध्यम से नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के ई-चालान काटे जा रहे हैं. इसके साथ ही सिग्नल पर किसी वाहन चालक ने नियम तोड़ते पाए गए तो, बिना किसी विवाद के उनका फोटो निकाल कर ई-चालान जारी कर दिए जाते हैं. इसके साथ ही वाहन चालकों तक ई-चालान को पहुंचा दिया जाता है. हालांकि दंड की राशि किसी समय भी भरने की सहूलियत वाहन चालक को होती है. इससे यातायात पुलिस वालों के साथ वाहन चालकों का विवाद कम हुआ है. इन सभी के बीच केवल आम नागरिकों को ही कार्रवाई का सामना करना पड़ता है, जबकि शहर में बड़ी संख्या में पुलिस वाले यातायात नियमों को तोड़ते हैं, जो पद का दुरुपयोग कर कार्रवाई से बच जाते हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर ने नियम तोड़ने वाले पुलिस वालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

इसी क्रम में शुक्रवार को अपने विभिन्न कामों के सिलसिले में पुलिस आयुक्तालय में पहुंचे पुलिस वालों पर कार्रवाई की गई. ठाणे नगर पुलिस थाने के पुलिस उप निरीक्षक अशोक बाराते की टीम ने 40 से अधिक पुलिस वालों के ई-चालान काटा. इस दौरान इसकी भी जांच की जा रही थी कि लायसेंस और वाहन किसके नाम पर है. इसके साथ ही बिना हेलमेट के पुलिस मुख्यालय में पहुंचे पुलिस वालों को भी कार्रवाई का सामना करना पड़ा. गृह रक्षक दल के जवानों के साथ पुलिस सिपाही और कुछ उच्चपदस्थ पुलिस अधिकारियों को भी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है. नागरिकों का कहना है कि पहली बार पुलिस विभाग ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले पुलिस वालों पर कार्रवाई हुई है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement