सहरसा और सुपौल में वारदात, हथियारबंद अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट को पीटकर 51 हजार रुपये लूटे
सहरसा और सुपौल में दिनदहाड़े दो अलग-अलग वारदातों में हथियारबंद अपराधियों ने कलेक्शन एजेंट को पीटकर उनके पास मौजूद कलेक्शन के रुपये लूट लिए। सहरसा में जहां 33 हजार रुपये की लूट हुई वहीं सुपौल में 18 हजार रुपये की लूट हुई। दोनों जगहों से 51 हजार रुपये लूटे गए। सहरसा जिले के बलवाहाट ओपी थाना क्षेत्र के चपराम कोठी के समीप सोमवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने पिस्तौल के बट से सिर पर प्रहार करते कलेक्शन एजेंट का सिर फोड़ दिया। बदमाशों ने उसके पास मौजूद 33 हजार 100 रुपये लूट लिये। कलेक्शन एजेंट शंकर कुमार कर्ण अररिया जिले के नरपतगंज प्रखंड के महेश पट्टी गांव के वार्ड नं 14 निवासी हैं। वह सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही स्थित होमगार्ड कैम्प के सामने मौजूद लार्सन एंड टब्रो(एलएनटी) माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड में कलेक्शन एजेंट हैं।
उन्होंने बताया कि बेलवाड़ा पुनर्वास निवासी फुनटुन पासवान के यहां से कलेक्शन राशि लेकर चपराम कोठी से खजूरी मटिहानी तरफ से ऑफिस में रुपए जमा करने जा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दो युवक आया और पिस्तौल के बट से मेरे सिर पर प्रहार करते सिर फोड़ दिया। मेरी बाइक की चाबी छीन ली और डिक्की से रुपये निकाल लिया। मोबाइल छीनने पर शोर मचाया। लेकिन उसी मार्ग से गुजर रहे ऑटो पर सवार लोग बचाने की बजाय वीडियो बनाते रहे। बलवाहाट ओपी अध्यक्ष हरेश्वर सिंह ने बताया कि जख्मी का सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया है। छानबीन कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दो बाइक पर सवार पांच बेख़ौफ बदमाशों ने सोमवार की सुबह करीब 8 बजे सुपौल-सिंहेश्वर रोड में हतबरिया मोड़ के पास भूसा व्यापारी मो. मंजूर को पिस्तौल दिखाकर 18 हजार रूपये लूट लिए। सूचना मिलते ही पिपरा थानाध्यक्ष संतोष निराला मौक़े पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद व्यापारी से पूछताछ की।
सदर थाना के कजहा निवासी मो. मंजूर ने पुलिस को बताया कि वह भूसा(कुन्नी) लाने निर्मली जा रहे था। इस बीच हटबरिया जाने वाली सड़क के पास दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने मैजिक को ओवरटेक कर रोक दिया। फिर हथियार दिखाकर सारे पैसे लूट लिए और हटबरिया की तरफ भाग निकले। बताया कि उनके पास 18-19 हजार रुपये थे। बताया कि वह निर्मली से कुन्नी लोड कर सहरसा में एक चिमनी पर डिलेवरी देने जा रहे थे, उससे पहले बदमाशों ने उन्हें लूट लिया। भूसा(कुन्नी) व्यापारी से लूट एक सप्ताह के अंदर लूट की दूसरी घटना है। इससे पहले 29 जनवरी को सुबह के समय ही मवेशी व्यापारियों से ढाई लाख रुपए लूट लिए थे। पुलिस अभी उस लूटकांड की जांच ही कर रही थी कि उसी स्टाइल में सोमवार को हुई लूट ने पुलिस और आमलोगों को सकते में डाल दिया है।