Latest News

पति से अनबन के चलते एक महिला ने अपने ढाई साल के बच्चे के मुंह में दस्ताना ठूंस कर उसे बेड के बॉक्स में बंद कर दिया और कमरे की कुंडी लगाकर फरार हो गई। घर में कोई और नहीं था। ऐसे में बच्चे ने बॉक्स के अंदर तड़प-तड़प कर तोड़ दिया। मासूम दिव्यांशू (ढाई साल) करीब 24 घंटे तक बेड के अंदर ही बंद था, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई। बच्चे के पिता को भी पता ही नहीं था कि उसका बेटा उसी बेड के अंदर कैद है, जिस पर वह सो रहा है।
आरोपी मां के बताने पर 24 घंटे बाद दिव्यांशू को बेड से बाहर निकालकर फौरन जीएमसीएच-32 ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेक्टर-34 थाना पुलिस ने आरोपी महिला रूपा कुमारी (26) के खिलाफ आईपीसी 302 और 34 की धारा के तहत मामला दर्ज उसे गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को पुलिस आरोपी रूपा को जिला अदालत में पेश कर रिमांड हासिल करेगी।  
वारदात बीती रविवार रात 8:30 बजे की है। महिला के पति दशरथ ने बताया कि वह बुड़ैल में पत्नी रूपा और बेटे दिव्यांशू के साथ रहता है। उसकी बुड़ैल में इलेक्ट्रानिक सामनों को ठीक करने की दुकान है और वह सेक्टर-19 स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में बतौर इलेक्ट्रिशियन का काम भी करता है। दशरथ ने बताया कि रोजाना की तरह शनिवार सुबह करीब 9 बजे वह ड्यूटी पर चला गया। उस वक्त घर में सब कुछ ठीक था। रात करीब 7 बजे ड्यूटी खत्म कर जब वह घर पहुंचा तो दरवाजे पर लगी कुंडी थी। उसे लगा कि रूपा बच्चे को लेकर पड़ोसियों के घर गई होगी। इसके बाद वह खुद बुड़ैल स्थित अपनी दुकान पर चला गया, लेकिन रूप देर रात तक वह वापस नहीं लौटी। इस दौरान उसे तलाशने की भी कोशिश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली।
दशरथ ने बताया कि रूपा के पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं है। इसके बाद उसे लगा कि रूपा बच्चे को लेकर अपने मायके (बिहार स्थित जमुई के गांव नबडिहा) चली गई है। इस दौरान उसके पास एक अंजान मोबाइल नंबर से रूपा का फोन आया लेकिन उसने दिव्यांशू के बारे में कुछ नहीं बताया। वह अगले दिन यानी रविवार सुबह दोबारा अपने काम पर चला गया। शाम को वहां से वापस लौटने पर उसने मामले की सूचना बुड़ैल चौकी पुलिस को दी। इसके बाद दोबारा रूपा को फोन आया और उसने कहा कि दिव्यांशू बेड के बॉक्स में बंद है। यह सुनकर उसके होश उड़ गए। इसके बाद जैसे ही बेड खोला तो दिव्यांशू का चेहरा दिखाई दिया औ उसके मुंह में दस्ताना ठूंसा हुआ था। साथ ही मुंह से खून बह रहा था।
आरोपी मां ने पति को फोन कर कहा- बेड के अंदर है बाबू
पुलिस को दिए बयान में दशरथ ने बताया कि उसके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन पर रूपा ने इतना ही कहा कि बाबू मिला, तभी अचानक फोन कट दिया। दोबारा उस नंबर पर फोन किया गया तो फोन उठाने वाले ने गाली गलौच शुरू कर दी। दशरथ ने बताया कि अगली सुबह जब दोबारा उस नंबर फोन किया तो एक व्यक्ति ने खुद को बाबा बताकर बोला कि कालका एक्सप्रेस ट्रेन पर एक महिला ने जरूरी बात करने के बहाने उससे मोबाइल मांगा था लेकिन महिला ट्रेन की शौचालय में खुद को काफी देर बंद कर लिया था। इसके बाद बड़ी मुश्किल दरवाजा खुलवाकर वापस उसने अपना मोबाइल लिया। यही वजह रही कि रात में काफी बहस हुई थी।  
 अलवर से किया दोबारा फोन
दशरथ का कहना है कि दिव्यांशू के मिलने के बाद उसके मोबाइल पर एक बार फिर रूपा का फोन आया और पूछा कि बाबू अब मिल गया। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि आरोपी महिला रूपा ने राजस्थान के अलवर स्थित एक टैक्सी स्टैंड के पास से किसी का मोबाइल मांगकर फोन किया है। इसके बाद पुलिस टीम महिला को दबोचने अलवर पहुंच गई। दशरथ के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब उसकी पत्नी घर छोड़कर गई हो। दशरथ ने बताया कि रूपा के चंडीगढ़ आने के बाद वह घर का न तो काम करती और न ही बच्चों की देखभाल करती थी। जब भी इस बात को लेकर बहस होती तो उसे शराब पीने का ताना मारती थी। इन्हीं वजह से दोनों के बीच हमेशा अनबन रहती थी। यही वजह होगी कि रूपा ने इतना घिनौना काम किया है। बीते शुक्रवार को रूपा घर से बिन बताए कहीं चली गई, बाद में उसे पुलिस की सहायता से पठानकोट से पकड़ा गया। इससे तंग होकर दशरथ ने रूपा के परिजनों से शिकायत भी की।
 संदिग्ध परिस्थितियों में दिसंबर में हुई थी छह महीने की बेटी की मौत
दशरथ ने बताया कि रूपा से जुलाई वर्ष 2016 में नबडिहा स्थित एक मंदिर में दोनों की शादी हुई थी। शादी के करीब डेढ़ साल तक वह गांव में रही। करीब दो साल पहले ही उसे गांव से चंडीगढ़ लेकर आया था। इस दौरान उसकी बेटी कोमल हुई। दशरथ ने बताया कि बीते 25 दिसंबर को वह काम पर गया। दोपहर को पता चला कि उसकी बेटी अचानक बेसुध हो गई है। इसके बाद उसे फौरन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची का पोस्टमार्टम होता इसलिए यह बात उसने पुलिस से छुपा ली। बेटी की मौत किन कारणों से हुई उन्हें आजतक नहीं पता चला। लेकिन अब मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस अब इस एंगल पर भी जांच में जुटी हुई है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement