Latest News

कैंट इलाके के मोहद्दीपुर चौराहे के पास युवती को जबरन रोककर बात करने की कोशिश का मामला सामने आया है। युवती बचने के लिए पुलिस चौकी की ओर भागी तब जाकर युवक फरार हुए। पुलिस ने इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर तीन नामजद समेत 12 अज्ञात युवकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, बलवा व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, नंदानगर क्षेत्र की रहने वाली युवती गीडा के एक कॉलेज में पढ़ती है। आजमगढ़ का रहने वाला हर्षवर्धन सिंह भी उसी कॉलेज में पढ़ता है। आरोप है कि वह कई महीने से अलग-अलग नंबर से छात्रा के मोबाइल पर फोनकर परेशान करता है। बात न करने पर जान से मारने की धमकी देता है।
21 जनवरी को छात्रा कॉलेज से घर लौट रही थी। आरोप है कि मोहद्दीपुर चौराहे पर हर्षवर्धन ने अपने साथी मोहद्दीपुर निवासी उत्कर्ष श्रीवास्तव, नंदानगर निवासी अभिषेक यादव और नौ अन्य युवकों के साथ घेर लिया। आरोप है कि हर्षवर्धन फोन पर बातचीत करने का दबाव बना रहा था। बात न मानने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी। डरी छात्रा भागते हुए पुलिस चौकी पर पहुंच गई। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। बुधवार को छात्रा के पिता ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement