दरिंदे ने मासूम को पतंग देने के बहाने बुलाया, करनी चाही ऐसी घिनौनी हरकत
वाराणसी: वाराणसी के लक्सा क्षेत्र में सोमवार को सात वर्ष की बच्ची को पतंग देने के बहाने एक व्यक्ति ने दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची के शोर मचाने पर लोगों ने दौड़ कर आरोपी को पकड़ लिया और लक्सा थाने की पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की शिनाख्त लक्ष्मीकुंड निवासी मंगल बिंद के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत लक्सा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। लक्सा इंस्पेक्टर भूपेश कुमार राय ने बताया कि आरोपी मंगल को मासूम बच्ची जानती थी। वह उसे पतंग देने के बहाने बुलाया और इसी दौरान उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बच्ची को मेडिकल मुआयने के लिए भेज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।फिलहाल वह नशे में धुत प्रतीत हो रहा है। उसके होश में आने पर पूछताछ कर अदालत में पेश किया जाएगा। निराला नगर निवासी आलोक कुमार गुप्ता के घर पर सोमवार को सिगरा थाने की पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की। सिगरा इंस्पेक्टर के अनुसार, आलोक के खिलाफ बीते साल दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया था। 31 अक्तूबर 2019 को आलोक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। गैर जमानती वारंट जारी होने के बावजूद आलोक अदालत में समर्पण नहीं किया तो उसकी संपत्तियों की कुर्की के लिए अनुमति मांगी गई।