Latest News

एक महिला को तीन तलाक देने के बाद उसका पति तो सऊदी अरब भाग गया, लेकिन देवर अपने दोस्तों संग लगातार पीछा कर रहा है। महिला का आरोप है कि देवर ने मायके में आकर धमकी दी है कि मुकदमा वापस नहीं लिया, तो ‘छपाक’ फिल्म वाली कहानी दोहरा दी जाएगी।

सुजातगंज की एक महिला की शादी पिछले साल जुलाई में बाबूपुरवा निवासी नूरजादे से हुई थी। महिला का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति और उसके घरवाले पांच लाख रुपये मांगने लगे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित किया जाने लगा। इसी बीच पति ने तीन तलाक दे दिया। महिला ने एक महीने पहले बाबूपुरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद नूरजादे सउदी अरब भाग गया। देवर फैसल ने मायके में आकर धमकी देना शुरू कर दिया।

दो दिन पहले फैसल अपने 3-4 दोस्तों के साथ आया और मुकदमा वापस लेने के लिए दबाव बनाने लगा। इनकार करने पर एसिड की बोतल दिखाई और इशारा करके बोला कि छपाक पार्ट-2 बना दूंगा। बाबूपुरवा इंस्पेक्टर राजीव सिंह का कहना है कि फैसल को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement