दोस्तों ने पिलाई शराब, उसके बाद जमीन में दबाने तक इस तरह की हत्या पुलिस भी हो गई हैरान
जौनपुर : जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के कोइलारी गांव के युवक को साथियों ने शनिवार की शाम शराब पिलाने के बाद गला रेतकर हत्या कर दी और शव चंदवक थाने के तरांव गांव में नहर के किनारे जमीन में दबा दिया। फिर दूसरे दिन मृतक के मोबाइल से ही पिता को फोन कर तीन लाख रुपये फिरौती मांगी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर दिया।
कोइलारी निवासी सुरेंद्र प्रताप सिंह बिट्टू(24) पुत्र अजय कुमार सिंह शनिवार की शाम बाइक से गेहूं पिसवाने गया था। देर शाम तक नहीं लौटा। परिजनों ने फोन मिलाया तो स्विच ऑफ मिला। परिवारवाले उसकी तलाश कर रहे थे कि रविवार सुबह सुरेंद्र के मोबाइल से किसी ने पिता अजय को फोन करके कहा कि उनका बेटा कब्जे में हैं। तीन लाख रुपये नहीं देंगे तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। अजय सिंह ने सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से छानबीन कर अमरौना गांव निवासी सोनम राजभर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने घटना का खुलासा कर दिया और उसकी निशानदेही पर तरांव गांव में नहर किनारे दफनाया गया शव बरामद किया गया। सोनम राजभर ने बताया कि दिलीप राजभर, कोइलारी गांव निवासी चंदन सिंह उर्फ रवि और सुरेंद्र घनिष्ठ मित्र थे। घटना वाले दिन वह चंदन सिंह, दिलीप राजभर के साथ तरांव गांव के घुट्टा पुरवा में बहन की पाही पर था। वहीं से फोन करके चंदन ने सुरेंद्र को बुलाया। उसे साथ लेकर करहट पुरवे में नहर किनारे गए। वहां पहले उसे शराब पिलाई और फिर गमछे से गला कसकर मार डाला।
बाद में नहर के किनारे उसका जमीन में दफनाने ले गए। लेकिन चंदन को शक हुआ कि वह जिंदा है तो उसने गला भी रेत दिया। दूसरे दिन रवि ने सुरेंद्र के फोन से उसके पिता को फोन कर तीन लाख रुपये की मांग की। सीओ केराकत अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि सुरेंद्र की बाइक आजमगढ़ के लालगंज इलाके में दिलीप राजभर की ससुराल से बरामद की गई है। हत्या का असली कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। अन्य दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।