Latest News

प्रयागराज : ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में ठंड से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कुसेहटा गांव निवासिनी विमला देवी (55) पत्नी बृज मोहन सरोज की गुरुवार की रात में ठंड लगने से इलाज के लिये ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। स्वजनों के अनुसार विमला देवी रात में सरकारी नलकूप से सिंचाई कर रही थी। इसी बीच लगभग 11 बजे रात उसे ठंड का अहसास हुआ और कपकपी आने लगी तो उसे तत्काल इलाज के लिये क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ले गये जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में तहसीलदार फूलपुर रमेश चन्द्र पांडेय का कहना है कि मृत महिला का पोस्टमार्टम कराने तथा उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही सहायता प्रदान की जायेगी। इनायत थाना क्षेत्र सहसों पुलिस चौकी परिधि के बगई खुर्द गांव निवासी अशोक कुमार भारतीय (30) की ठंड लग जाने से उसकी मौत हो गई। गुरुवार को वह नैनी से मजदूरी कर घर वापस आया तो रात में उसके पेट में तेज दर्द होने लगा परिजन तत्काल उसे सहसों के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये ले गये जहां चिकित्सकों ने स्थित की गम्भीरता को देखते हुए उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। स्वजन उसे लेकर प्रयागराज जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गयी। उधर हंडिया कोतवाली क्षेत्र के हरिपुर सिधवार गांव के मजरा रायपुर निवासी कन्हैयालाल पाल (50) पुत्र सीताराम शुक्रवार की सुबह घर के समीप पास की बाग में शौच के लिए गया था। लौट कर घर की ओर आ रहा था कि अचानक जमीन पर गिर गया। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो अधेड़ की मौत हो गई थी।.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement