Latest News

उत्तर प्रदेश : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इस केस में कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं. वहीं 30 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. समाजवादी पार्टी (एसपी) सांसद शफीकुर्रहमान और जिलाध्यक्ष फिरोज खान पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उनके साथ ही 17 नामजद और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं इस मामले में 30 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इस प्रदर्शन को समाजवादी पार्टी समेत कई मुस्लिम संगठन ने बुलाया था. बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ गुरुवार को संभल में हिंसा भड़क उठी थी और आगजनी की गई थी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की कई बसों में आग लगा दी थी. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के संभल में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उग्र प्रदर्शन हुआ. सदर इलाके में कई बसों में आगजनी की गई है. कई पुलिस की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज की 4 बसों को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा मीडियाकर्मियों पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. जिसके कारण कई मीडियाकर्मी घायल हो गए.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement