Latest News

नरैनी : सालभर से वेतन न मिलने से क्षुब्ध चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने रविवार को नरैनी तहसील परिसर में आत्मदाह कर लिया। घटना से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अस्पताल पहुंचते-पहुंचते कर्मचारी ने दम तोड़ दिया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चुन्नू कुशवाहा (56) के बेटे सुरेश ने बताया कि पिता तहसील के राजस्व विभाग में थे। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उन्हें नौकरी मिली थी। उनका स्थगनादेश खत्म हो जाने पर अधिकारियों ने नौकरी से बाहर कर दिया। 13 महीने बाहर रहने के बाद उन्होंने फिर कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने बहाली के आदेश दिए। इसपर तैनाती तो हो गई, पर उन्हें वेतन नहीं मिल रहा था। महीनों अधिकारियों के चक्कर लगाते रहे। सालभर से वेतन न मिलने से परिवार तंगी से जूझ रहा था। इसी से तंग होकर पिता ने जान दे दी। जिस वक्त यह घटना हुई जिले में मुख्यमंत्री पहुंचने वाले थे। इसपर अफसरों के हाथ-पांव फूल गए। तहसीलदार नरैनी सुशील कुमार का कहना है कि उन्होंने हाल ही में ज्वाइन किया है। मामला उनके संज्ञान में नहीं है, पताकराकर जांच कराएंगे। उधर, अस्पताल पहुंचे अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश दीक्षित ने दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग की।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement