Latest News

वसई : फिल्म `सुपर ३०’ में ऋतिक रोशन गाने की स्टाइल में फॉर्मूला बनाकर जिस तरह बच्चों को पढ़ाते थे ठीक उसी तरह नालासोपारा में एक शिक्षक बच्चों को गाने की धुन पर फॉर्मूला बनाकर पढ़ाता था। शिक्षक की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि उनके ही क्लासेस के शिक्षक उनकी मौत का कारण बन गए। नालासोपारा क्षेत्र के रहनेवाले एक शिक्षक ने ट्रेन के नीचे आकर अपनी जान दे दी। क्षेत्र की पुलिस ने पीवीआर क्लासेस के चार शिक्षक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि उक्त शिक्षक की आज ३० नंवबर को शादी होनेवाली थी लेकिन शादी से २२ दिन पहले ही शिक्षक की अपने ही घर से अर्थी निकली। पुलिस ने बताया कि नालासोपारा के आकांक्षा टॉवर में पीवीआर नामक क्लासेस है। इस क्लासेस में नालासोपारा इलाके के रहनेवाले आशुतोष सिंह (२८) पिछले एक वर्ष से गणित पढ़ाते थे। आशुतोष सिंह की पढ़ाने की शैली अलग थी। वह फिल्म के गानों या उनकी धुन पर आसानी से फॉर्मूला बनाकर पढ़ाया करते थे। जो छात्र को आसानी से समझ में आ जाता था। पढ़ाने की इस शैली से क्लासेस में बच्चों की संख्या के साथ आशुतोष की लोकप्रियता बढ़ने लगी। आशुतोष की लोकप्रियता देख क्लासेस के पार्टनर प्रमोद मोरे, वैभव अवस्थी, नरसिंग उर्फ राम परमार और राहुल जैन ने आशुतोष को क्लासेस में पार्टनर बनाने का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव में २० लाख रुपए की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता संदीप सिंह ने बताया कि आशुतोष ने थोड़ा-थोड़ा करके २० लाख रुपए की रकम पार्टनर्स को दी। पैसे देने के बाद भी पार्टनरशिप न मिलने पर आशुतोष ने पैसे का तकाजा शुरू कर दिया। संदीप सिंह ने बताया कि ३० नवंबर के दिन आशुतोष का विवाह होनेवाला था। जिसके कारण उसे रुपए की और जरूरत थी। इस दौरान आशुतोष ने रुपए नहीं मिलता देख बच्चों को नहीं पढ़ाने और क्लासेस छोड़कर जाने की चेतावनी पार्टनर्स को दी। इस बात से नाराज पार्टनर्स ने आशुतोष को ही बदनाम करने और किसी क्लासेस में नौकरी नहीं करने देने समेत झूठे पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी। इसी मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आशुतोष ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। इस संदर्भ में पार्टनर्स के वकील चंद्रकांत अंबानी ने बताया कि आशुतोष के परिवारों द्वारा लगाया गया आरोप गलत है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement