शूटिंग के दौरान कार्तिक ने खींच लिए दोनों ऐक्ट्रेसेस के विग
कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म पति पत्नी और वो को लेकर अनाउंसमेंट के समय से ही चर्चा है। फिल्म के ट्रेलर के बाद इसका गाना धीमे धीमे दर्शकों को काफी पसंद आया और अब फिल्म का नया गाना अखियों से गोली मारे तहलका मचाने को तैयार है। अनन्या ने इसी गाने का एक फनी विडियो शेयर किया है, जिसमें सभी स्टार्स डांस करते नजर आ रहे हैं। यह गाना गोविन्दा और रवीना टंडन स्टारर सॉन्ग का रीक्रिएटेड वर्जन है। अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर इसी गाने का एक मजेदार विडियो शेयर किया है। इस बिहाइंड द सीन विडियो में अनन्या, भूमि और कार्तिक म्यूज़िक पर थिरकते नजर आ रहे हैं। डांस के बीच में कार्तिक अनन्या और भूमि के विग उतार देते हैं। अनन्या ने यह विडियो शेयर करते हुए लिखा है, इस गाने की शूटिंग के दौरान बालों का कोई नुकसान न हुआ। कल बुधवार की शाम को रिलीज़ हुए इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। इस रीमिक्स सॉन्ग को मीका कुमार और तुलसी कुमार ने गाया है। इस गाने को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। लिरिक्स सब्बीर अहमद ने लिखे हैं।