Latest News

मुंबई : शिवेसना-एनसीपी-कांग्रेस के नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के लिए शनिवार की शाम का वक्त लिया था, लेकिन मुंबई में कांग्रेस का कोई नेता ही नहीं था, जिससे राज्यपाल से मिलने का कार्यक्रम शिवसेना और एनसीपी को रद्द करना पड़ा। कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने माना कि कांग्रेस का कोई नेता मुंबई में नहीं था, इसलिए राज्यपाल से कैसे मिलते? उधर, एनसीपी के एक नेता का कहना है कि क्योंकि अभी तक औपचारिक रूप से तीनों पार्टियों का गठबंधन नहीं हुआ है, ऐसे में सेना के साथ प्रतिनिधिमंडल बनाना सही नहीं है। पार्टी ने राज्यपाल द्वारा किसानों को दी जाने वाली 8,000 रुपये प्रति हेक्टेयर और बारहमासी फसल के लिए 18,000 रुपये देने को नाकाफी बताया। सेना से नेता एकनाथ शिंदे ने बताया कि अगले हफ्ते राज्यपाल से मुलाकात की जाएगी।

बालासाहेब ठाकरे की पुण्यतिथि है। दादर के शिवाजी पार्क स्थित मैदान में बालासाहेब का स्मारक बनाया गया है। हर साल वहां पर बड़ी संख्या में नेता-राजनेता और शिवसैनिक आकर बालासाहेब को नमन करते हैं। बीजेपी-शिवसेना की सरकार में हर साल तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उनके मंत्रिमंडल के कई मंत्री यहां आकर श्रद्धासुमन अर्पित करते थे। अब शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी से हाथ मिला लिया है। अब सबकी नजर शिवाजी पार्क पर टिकी है कि कांग्रेस-एनसीपी का कौन-कौन दिग्गज नेता वहां आता है? और क्या बीजेपी के लोग उसकी तरह से स्मारक पर आएंगे। सबकी नजर देवेंद्र फडणवीस पर टिकी है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement