Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र में सत्ता के लिए जारी जोड़-तोड़ के बीच शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के नेता आपस में बातचीत करने में जुटे हुए हैं। संजय राउत ने बुधवार शाम को कहा है कि शिवसेना और कांग्रेस के बीच फिलहाल कोई समझौता नहीं हुआ है और दोनों दलों की बातचीत अब भी जारी है। राउत ने यह बयान उन मीडिया रिपोर्ट्स के बाद दिया, जिनमें शिवसेना और कांग्रेस के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर समझौता होने की बात कही जा रही थी। दरअसल, बुधवार को मुंबई की एक बैठक में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं ने महाराष्‍ट्र में कॉमन मिनिमम प्रोग्राम और शिवसेना के साथ सरकार की शर्तों पर चर्चा की। बुधवार को इस बैठक के बीच ही मीडिया में कांग्रेस और शिवसेना के बीच समझौता होने की खबरों पर संजय राउत ने अपना स्पष्टीकरण दिया। अपने ट्वीट में राउत ने लिखा, 'लोगों के बीच यह अफवाह फैलाई जा रही है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की है और हम किसी समझौते पर पहुंचे हैं। उद्धव ठाकरे की ओर से मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि यह खबरें बिल्कुल गलत हैं और इन्हें तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। कांग्रेस और एनसीपी से हमारी बातचीत अब भी जारी है। बुधवार शाम मीडिया के बीच यह खबर सामने आई थी कि कांग्रेस नेता अशोक चव्‍हाण के ऑफिस में एनसीपी- कांग्रेस और शिवसेना के बीच होने वाली यह बैठक रद्द हो गई है। हालांकि इन रिपोर्ट्स के बीच ही एनसीपी लीडर जितेंद्र अव्‍हाद का बयान आया है कि कुछ बातों को गोपनीय रखा जाता है इसलिए अजित पवार ने कह दिया कि बैठक रद्द हो गई है। पर सच्‍चाई ये है कि मीटिंग अभी भी चल रही है और अजित पवार बैठक में मौजूद हैं।

इस बीच, मीडिया के एक वर्ग द्वारा घटना की कवरेज से नाराज एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि अगर नेताओं की ‘निजता’ में ताकझांक की गई तो वह पत्रकारों से नहीं मिलेंगे। उन्होंने कहा, 'अजित पवार मुंबई में हैं। वह कल आपसे मुलाकात करेंगे। यदि वह मजाक में कुछ भी कहते हैं तो आपका (मीडिया का) वाहन उसका पीछा करना शुरू कर देता है। यह निजता में ताकझांक है। लिहाजा उन्होंने (अजित) जानबूझकर ऐसा (बैठक रद्द होने वाला बयान) किया...अगर आप बातों को तोड़ना-मरोड़ना चाहते हैं, तो कल से यहां (पवार के आवास) न आएं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में किसी भी पार्टी द्वारा सरकार बनाने का दावा पेश ना किए जाने के बाद राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। हालांकि, शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर बातचीत चल रही है। बुधवार को शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेताओं के बीच लगभग 50 मिनट तक बैठक हुई।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement