Latest News

नई दिल्ली :  दिल्ली पुलिस ने अरविंदर उर्फ हरविंदर सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने 2011 में उस समय के कृषि मंत्री शरद पवार और एक पुलिसकर्मी पर हमला किया था. आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ था. पुलिस के मुताबिक आरोपी अरविंद सिंह ने 24 नवंबर 2011 को नई दिल्ली के एनडीएमसी सेंटर में एक कार्यक्रम में भाग लेने आये कृषि मंत्री शरद पवार को थप्पड़ मार दिया दिया. उसका कहना था कि आम आदमी परेशान है और नेता सही मुद्दों पर ध्यान नहीं देते. इसके बाद उसने एक पुलिसकर्मी पर तलवार से हमला कर दिया था. 

इससे पहले वो पूर्व दूरसंचार मंत्री सुखराम पर भी हमले की कोशिश कर चुका था. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के कनॉट प्लेस और संसद मार्ग थाने में उसके खिलाफ 2 अलग अलग केस दर्ज हैं. 2014 में जब उसने कोर्ट होने वाली सुनवाई में आना बंद कर दिया और वो गायब हो गया तो पटियाला हाउस कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था. अरविंदर सिंह स्वरूप नगर में किराए के मकान में रह रहा था और लगातार मकान बदल रहा था. उसे नई दिल्ली जिले की पुलिस टीम ने स्वरूप नगर से ही 11 नवंबर को गिरफ्तार कर लिया. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement