शिवसेना बोली, सरकार बनाने के लिए हम भी तैयार, भाजपा की बैठक जारी
मुंबई, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फड़नवीस को सरकार बनाने का निमंत्रण भेजा है। शनिवार आधी रात को राज्य विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने से बमुश्किल चार घंटे पहले राज्यपाल ने कार्यवाहक मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को पत्र भेजकर यह बताने के लिए कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सरकार बनाने की इच्छुक है या नहीं... वहीं शिवसेना ने कहा है कि यदि कोई सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं है तो शिवसेना इसका जिम्मा संभाल सकती है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कोई सरकार बनाने को तैयार नहीं है तो हम यह जिम्मा संभाल सकते हैं। यही नहीं राउत ने कांग्रेस से भी नजदीकी के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है। सभी पार्टियों के बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद होते हैं। गौरतलब है कि राज्यपाल द्वारा भाजपा को सरकार बनाने का न्यौता देने के बाद से राज्य में सियासी सरगर्मी एकबार फिर तेज हो गई है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक, शिवसेना ने इस मद्देनजर आज दोपहर 12 बजे पार्टी की बैठक बुलाई है।
इस बीच मिलिंद देवड़ा ने भी राज्यपाल से कांग्रेस-एनसीपी को सरकार बनाने का न्योदा देने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, भाजपा और शिवसेना ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है, ऐसे में राज्यपाल को सूबे के दूसरे सबसे बड़े गठबंधन राकांपा और कांग्रेस को सरकार बनाने का न्यौता देना चाहिए। दूसरी ओर शिवसेना ने एनसीपी से नजदीकी बढ़ाने के संकेत दिए हैं। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तारीफ की है। सामना में कहा गया है कि राज्य में सरकार के गठन में दिग्गज नेता शरद पवार की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है।
इस बीच, देवेंद्र फडणवीस के आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा था कि वह रविवार को कोर कमेटी की बैठक के बाद राज्यपाल को बताएगी कि वह सरकार बनाना चाहती है, या नहीं। सनद रहे कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल नौ नवंबर को समाप्त हो गया है। साथ चुनाव लड़ने वाली भाजपा और शिवसेना के अपनी शर्तों पर अड़ने के कारण राज्य में सरकार का गठन अभी नहीं हो पाया है। शिवसेना सीएम पद पर 50-50 का फॉर्मूला चाहती है वहीं भाजपा इस पद को लेकर किसी समझौते के मूड में नहीं है।