विद्या सिन्हा हमारे बीच नहीं रहे 71 वर्ष की आयु में जुहू के प्राइवेट हॉस्पिटल में देहांत हो गया
भले ही आज विद्या सिंहा हमारे बीच नहीं रही लेकिन इन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो लोग आज भी बार-बार देखना पसंद करते हैं और इनके द्वारा निभाए गए किरदार अमर हो चुके हैं । अगर हम बात करें इन की सुपरहिट फिल्मों की तो कर्म, मीरा, सबूत, रजनीगंधा, छोटी सी बात, पति पत्नी और वह, मुक्ति और भी कई शामिल है । आपको बता दें कि 1974 में मशहूर कहानीकार मन्नू भंडारी की कहानी 'यही सच है' पर बनी फिल्म रजनीगंधा से विद्या सिंहा का घर घर में मशहूर हो गई थी और इस फिल्म से इन्होंने काफी नाम कमाया था । यह फिल्म शायद हर किसी की पर्सनल फेवरेट होगी।
अपनी खूबसूरती के साथ-साथ विद्या सादगी के लिए भी जानी जाती थी । आपको बता दें कि इन्होंने अपने करियर में करीब 25 जितनी फिल्मों में काम किया है और इनकी आखिरी फिल्म बॉडीगार्ड थी जिनमें वह कैमियो करते हुए नजर आई थी । आपकी जानकारी के लिए बता दे कि फिल्मी दुनिया से दूर हो कर वह टेलीविजन में काम कर रही थी जी हां मशहूर और सुपरहिट टीवी शो कुल्फी कुमार बाजे वाला में विद्या सिंहा दादी जी का किरदार निभा रही थी ।
आपको बता दें कि छोटे पर्दे पर वह कई सीरियल में काम कर चुकी है जैसे कि इश्क का रंग सफेद, हार जीत, कुबूल है, और चंद्र नंदिनी । इस बात का पता जैसे ही बॉलीवुड के सितारों को चला तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए निधन पर दुख व्यक्त किया है ।